पक्षी व वन्य जीव मनुष्य के जीवन का हिस्सा, पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे - ओमप्रकाश सैनी

Apr 27, 2021 - 22:27
 0
पक्षी व वन्य जीव मनुष्य के जीवन का हिस्सा, पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे - ओमप्रकाश सैनी

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) पक्षी बचाओ-वन जीव बचाओ अभियान-2021 के तहत गांव गोविन्दपुरा में सर्व समाज युवा मण्डल एवं लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा लुपिन ग्राम विकास पंचायत गोविन्दपुरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठेकेदार के नेतृत्व में पक्षी एवं वन जीव (मूक-बधिर प्राणी) आदि को गर्मी के मौसम में पीने के पानी तथा भोजन को दाना को सार्वजनिक स्थल व घर के आंगन में परिण्डे लगाए और खेत व जंगल में अस्थाई प्याऊ बना कर पानी भरा गया,वही गांव के समाजसेवी एवं युवाओं ने 51 परिण्डे एवं 11 अस्थाई प्याऊ का निर्माण करा उन्हे प्रतिदिन जल से भरना एवं पक्षी व वन जीव आदि को दाना-पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि पक्षी एवं वन के जीव-जन्तु मनुष्य के जीवन का हिस्सा है,इनकी रक्षा करना एवं लालन-पालन करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तत्व है। जीव-जन्तु प्रेमी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा देश,मानव व समाज सेवा के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण बचाव व मदद,चिकित्सा,रोजगार,प्राकृतिक खेती,ग्रामीण विकास,आपदा, मूक- बधिर प्राणी,पर्यावरण,शिक्षा,स्वरोजगार आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए, जिनकी प्रत्येक समाज व धर्म का व्यक्ति सराहना करता है। आज   अभियान के तहत गांव-गांव एवं घर-घर में महिला-पुरूष एवं बच्चे पक्षियों को पीने के पानी को परिण्डे लगा रहे है,वही अनेक स्थान पर लौहे के खाली पीपा के परिण्डा बना दाना-पानी का प्रबन्ध करने लगे है। लुपिन ग्रा.वि.पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश ठेकेदार ने बताया कि  अभियान-2021 के तहत 11 परिण्डे लगाए एवं दो अस्थाई प्याऊ का निर्माण कराया गया,परिण्डे एवं प्याऊ से पक्षी एवं वन के जीव-जन्तुओं को पीने का पानी एवं भोजन का दाना व चारा मिलेगा। उन्होने आमजन के अपील की है कि घर के आंगन एवं जंगल में पक्षियों को पीने के पानी को परिण्डे अवश्य लगाए और पडौसी घर के लोगों से भी लगवाए। घर की छत पर भी पुराने मटका से परिण्डे बना कर रखे,जिसमें प्रतिदिन जल भरे और पक्षियों को चुगा भी डाले,जिससे पक्षियों को पानी व दाना मिल सके। पक्षी मित्र अभियान में रूपवती कुमारी,अजीराम सैनी,लालचन्द,सुरेन्द्रसिंह, बच्चूसिंह,मैना कुमारी आदि ने 11 परिण्डे लगाए और 15 मई तक गांव में 51 परिण्डे लगवाने का संकल्प लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................