भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात कर सौंपा पत्र
राजस्थान के भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने निजी क्षेत्र के जिंदल अस्पताल को पीएम केयर फण्ड के वेंटिलेटर किराए पर दिए जाने के मामले की उच्चस्तरीय जाँच की माँग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र में इस मामले को लेकर निजी अस्पताल और प्रशासन के गठजोड़ के खुलासे के साथ 7 अन्य बिंदुओं पर जाँच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही गई है।
सांसद के अनुसार गरीबो की चिकित्सा से जुड़े इस अहम मामले में राज्य सरकार चुप्पी साधे हुई है इसलिए अब केंद्र सरकार द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहियें। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए चिकित्सा संसाधनों का राज्य सरकार दुरुपयोग कर रही है और निजी अस्पतालों में बांट रही है इसकी हम घोर निंदा कर रहे हैं।