राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर भीम पहलवान और राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर सौरव का किया स्वागत
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के 125 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत कर डीग के गांव गिरसै निवासी भीम पहलवान और लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 125 किलो वर्ग में रजत पदक जीत कर सौरभ पहलवान पुत्र सुंदर पहलवान ने जल महलो की नगरी ड़ीग का नाम रोशन किया है
मंगलवार को डीग में आयोजित समारोह में पहलवान हरि चंद् के नेतृत्व में भीम पहलवान और सौरभ पहलवान का चांदी का मुकट पहनाकर , माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस मौके पर पूर्व राजस्थान केसरी नत्थन पहलवान, सुंदर सरपंच, रन्नो पहलवान, मलखान पहलवान, विज्जो पहलवान, गोविंद पहलवान, हरी पहलवान, राजेश पहलवान और चन्नो पहलवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।