कंपनी एजेंट के लूट के मामले में भिवाड़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे स्थित अलवर बाईपास पर स्थित एक निजी मॉल के सामने शुक्रवार देर शाम हुई एक कंपनी के एजेंट के साथ लूट के मामले में भिवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो अन्य आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी जीतेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम भिवाड़ी निवासी नरेश कुमार रेडियंट कैश कंपनी का कलेक्शन लेकर घर जा रहा था तभी पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने धक्का देकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। नरेश कुमार ने तुरंत भिवाड़ी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कराई एवं सीसी फुटेज खंगाले साक्ष्यों के आधार पर बदमाश की पहचान रवि शर्मा के रूप में हुई जो धारूहेड़ा में रहता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धारूहेड़ा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई 1 लाख 87 हजार रुपए की राशि में से 90 हजार रूपये एवं एक रिवाल्वर बरामद की है। आरोपी के अन्य दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के खुलासे के लिए पूछताछ जारी है।