राधारानी के गांव में हुआ खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन
कामां / भरतपुर / हरिओम मीना
वृषभानुनंदनी के गांव बरसाना में निर्जला एकादशी पर खाटू नरेश बाबा श्री श्याम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। मंदिर के साथ-साथ श्री श्याम आश्रय (धर्मशाला) का भी निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रखी जायेगी। सोमवार को ऊंचागांव मार्ग स्थित राधाबाग के समीप आचार्य सुरेश पंडा ने श्री श्याम बाबा मंदिर निर्माण हेतु विधि विधान से मंत्रोच्चारण के मध्य श्रीजी मंदिर सेवायत प्रवीण गोस्वामी से भूमि पूजन करवाया। श्री गोस्वामी ने बताया कि खाटू श्याम के जीवन से हमें ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति, समर्पण, वचनबद्धता एवं दानवीरता की प्रेरणा मिलती है। राधारानी की इस परम पवित्र भूमि में खाटू श्याम जी का यह मन्दिर भक्तों के लिए कल्याणकारी तथा वरदान सिद्ध होगा।