नाबालिक के साथ हुए गैंगरेप मामले में भाजपा की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ने रामगढ़ पुलिस की सराहना की
रामगढ (अलवर, राजस्थान) 29 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में जाति विशेष पर तीन युवकों द्वारा 12 साल की नाबालिक युवती के साथ गैंगरेप मामले में रामगढ़ थाने पर पहुंची भाजपा प्रदेश मंत्री पूजा यादव जिलाध्यक्ष सुनीता सैनी व महामंत्री सुनील यादव RSS संग से जुड़ी हुई है उनके साथ रामगढ़ थाने पहुंची और गैंग रेप मामले में युवकों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली जिसमें पता चला कि रामगढ़ थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की त्वरित कार्यवाही की है। इस पर प्रदेश मंत्री पूजा यादव ने रामगढ़ थाना के पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन इसी तरह कार्यवाही करता रहे तो आए दिन होने वाले महिलाओं के साथ गैंग रेप छेड़खानी लूटपाट,लवजिहाद और हिंसा जैसी घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।
जानकारी लेने आई प्रदेश मंत्री को रामगढ़ थाने के एएसआई नरेंद्र कुमार ने अवगत कराते हुए बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है।
पूजा यादव ने कहा कि इस समय महिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम है जो कि महिला की पीड़ा को अच्छी तरह समझ सकती है और इस मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में तत्परता दिखाएंगी।
मीडिया से बात करते हुए पूजा यादव ने बताया कि आज मैं जिला अध्यक्ष और अन्य बहनों के साथ पीड़ित युवती और उसके परिवार से मिला उसका संबल बढ़ाया। उसके बाद रामगढ़ पुलिस से इस मामले में विस्तार से जानकारी ली हम उम्मीद करते हैं कि तीनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर पीड़ित युवती को शीघ्र न्याय मिलेगा और अपराधियों को न्यायालय द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
- रिपोर्ट:- योगेश चन्द