खेत में गड़े मिले 18 दिन से लापता दो किशोरों के शव

Jan 27, 2022 - 01:59
 0
खेत में गड़े मिले 18 दिन से लापता दो किशोरों के शव
खेत में गड़े मिले 18 दिन से लापता दो किशोरों के शव

मामला उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा के नौआबारी पलीपा गांव का है जहां 18 दिन से लापता दो किशोरों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार झंगहा क्षेत्र के नई बाजार चौकी क्षेत्र के नौआबारी पलीपा गांव निवासी गणेश जायसवाल 17 पुत्र जितेंद्र और आकाश जायसवाल 16 पुत्र साहब 7 जनवरी शाम से लापता थे
जिसे लेकर घर वालों का मानना था कि दोनों गीडा कि किसी फैक्ट्री में कमाने के लिए चले गए हैं लेकिन जब जांच पड़ताल के बाद वहां भी उनका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने नई बाजार चौकी पर बच्चों के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन उसके बाद भी दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं मिला।


वही मंगलवार को गांव के बाहर एक खेत में दोपहर कुछ जानवरों ने जमीन खोदकर गड्ढा बना दिया जिससे वहां पर बदबू उठने लगी जब रहागीर वहां गए तो देखकर स्तब्ध रह गए, इसकी सूचना झंगहा थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी, CO चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय, फॉरेंसिक टीम के साथ है मौके पर पहुंचे,
 पुलिस ने जमीन को खोदकर शवों को बाहर निकाला गांव के प्रधान शिवकुमार पासवान ने बताया कि दोनों किशोरों के शव  जब बाहर निकाले गए तो उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और सिर पर गहरी चोट थी, यह दोनों शव 18 दिन पहले से लापता किशोरों के थे।
वही मृतको के परिजनों का कहना है कि 7 जनवरी की रात  उनके चार दोस्त आए थे वह पहले गणेश के घर गए जिसे साथ लेकर वह आकाश के घर पहुंचे और उसे भी साथ लेकर कहीं चले गए लेकिन गणेश और आकाश नहीं घर लौटे, बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के पिता सामान्य किसान है गणेश कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है जो पढ़ने में काफी तेज और होशियार है जबकि आकाश अपने परिवार में कमाने वाला सदस्य था घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने उनके दोस्तों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है

  • रिपोर्ट- शशि जायसवाल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है