ABVP ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
भीलवाड़ा (राजस्थान / बृजेश शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भीलवाड़ा महानगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली तिरंगा यात्रा निकाली।
महानगर मंत्री हर्षित शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्वाधीनता के 75 वर्ष को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस पर एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 75 फीट तिरंगे के साथ सूचना केन्द्र चौराहा से अम्बेडकर सर्किल तक यात्रा निकालकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल जी चौधरी,शरद सिंह जी चौहान और विभाग संयोजक रौनक हिंगड़ ने तिरंगा झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
इस दौरान यशोदा मंडोवरा,रिया जीनगर,विकास कुम्हार,धवल कुमार शर्मा, रितेश सोनी, सूर्यदेव सिंह, माया पुरबिया, सपना सुथार,पूजा शर्मा, उज्जवल शर्मा,फाल्गुन प्रजापति, विजय सिंह, शंकर शर्मा, सुरेन्द्र सिंह,दुर्गाशंकर कोली, कुणाल सिंह, आशा देवड़ा, दिव्या तिवाड़ी, शुभम सोनी, अभिषेक जोशी, गौरव शाह, शिवम ओझा,अंकित कोली,ज्योति राणावत, लेहरू जाट,युवराज सिंह कानावत,दीपक माहेश्वरी, हर्ष भडाना, राहुल शर्मा, सोहन कुमार,दीपक सेन, सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।