मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना शर्मनाक -सीपी जोशी
मुक बधिर युवती को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग सांसद जोशी एवं जिलाध्यक्ष तेली ने की
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश) मुक बधिर युवती की दुष्कर्म की घटना को लेकर आज चित्तौड़गढ़ से एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पहुंचा वहां पर दुष्कर्म पीड़िता एवं उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली
सांसद सीपी जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पहले अलवर की घटना से पूरा राजस्थान शर्मसार हुआ और अब भीलवाड़ा की घटना से पूरे राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा और पुलिस प्रशासन द्वारा मूक बधिर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कई दिन बाद भी अब तक किस थाने में मुकदमा दर्ज होगा और किस जिले में दर्ज होगा यह भी तय नहीं कर पाया तो पीड़िता को न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है
महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ना पुलिस प्रशासन का अपराधियों में खौफ नहीं होने से अपराधियो के हौसले बुलंद हैं
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने राज्य सरकार से दुष्कर्म पीड़ितों को ₹ 10 लाख का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग की है एवं दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन मूक बधिर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के इतने दिन बाद भी गम्भीर नहीं है एक दूसरे जिले पर केस दर्ज कराने को लेकर टालमटोल कर रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है शर्मनाक है अति शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली चितोड़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भील नगर परिषद सभापति राकेश पाठक पूर्व जिला प्रमुख भेरु सिंह चौहान पूर्व प्रधान देवी लाल जाट राजकुमार आंचलिया शिखा नवल जागेटिया सुभाष सोनी साथ थे