ड़ीग नगरपालिका का 36 करोड़ 31 लाख रुपये का बजट पारित
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित वैठक में 36 करोड़ 31 लाख 11 हजार रुपये बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया । बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा कस्बे में सफाई , रोशनी व ऐतिहासिक किले के चारों ओर बनी खाई की गन्दगी व कीचड़ की निकासी तथा नगरपालिका कार्यालय को मेला मैदान से पुनः लक्ष्मण मंदिर स्थित पुराने भवन में ले जाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिसमें शुरुआती दौर में पार्षदों ने शहर में विकास कार्यों में कोताही बरतने पर काफी हंगामा किया । इस दौरान पार्षदों ने शहर के विकास का मुद्दा उठाया जिस पर पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया व उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने पार्षदों के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए विकास के मुद्दे पर मिलकर काम करने का आह्वान किया । बजट सत्र की बैठक में पालिकाध्यक्ष के अनुमोदन पर उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों की सर्वसम्मति से डीग शहर के विकास कार्यों के लिए 36 करोड़ 31लाख 11 हजार रुपये का बजट प्रस्ताव पारित किया गया । इस दौरान सभी पार्षदों ने वार्षिक बजट प्रस्ताव पर हर्ष जताते हुए बजट का स्वागत किया । वहीं पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों की कमी पूरी करने को कहा जिस पर पालिकाध्यक्ष ने सभी वार्डों में सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर चंद्रभान कौशिक धीरज कुमार टीटू मुकेश फौजदार जगदीश यादव सुशीला शर्मा आदि पार्षदों ने अपने विचार रखे बैठक में अधिकांश पार्षदों सहित कारवार अधिशासी अधिकारी राजकुमार एवं पालिका कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।