देशबन्धु गुप्ता के जन्म दिवस पर अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

Feb 13, 2021 - 00:12
 0
देशबन्धु गुप्ता के जन्म दिवस पर अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) लुपिन फाउन्डेशन की ओर से उपखण्ड भुसावर के अग्नि पीडित एवं आपदा पीडित परिवारों को समाजसेवी डाॅ.देशबन्धु गुप्ता के 83 वें जन्म दिवस राहत सामग्री वितरण की गई और डाॅ.देशबन्धु गुप्ता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियन्ता हरवीरसिंह चैधरी रहे,अध्यक्षता ग्राम पंचायत आमोली के सरपचं प्रतिनिधी व लुपिन कोर कमेटी सदस्य करतारसिंह डागुर ने की,जबकि विशिष्ठ ग्राम पंचायत पाली के सरपचं प्रतिनिधी प्रेमसिंह उर्फ नेहना,जंहानपुर के सरपचं हरेन्द्रसिंह व शिवशंकर पण्डित रहे। कुम्हेर के सीडीपीओं महेन्द्र अवस्थी ने बताया कि लुपिन समूह एवं लुपिन लिमिटेड के संस्थापक डाॅ.देशबन्धु गुप्ता के 83 वें जन्म दिवस पर भरतपुर,भुसावर,वैर,कुम्हेर उपखण्ड सहित अन्य स्थान पर अनेक कार्यक्रम हुए,जहां जिले के विद्वान पण्डित व साहित्यकार और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी आदि ने भाग लेकर डाॅ.गुप्ता के चित्र पर पुष्प माला चढाई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के सानिध्यं में देशबन्धु गुप्ता के जन्म दिवस पर गावं कारवान व कमालपुरा के अग्नि पीडित तथा गांव आमोली के आपदा पीडित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की गई। लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा,एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह ने भुसावर उपखण्ड के अग्नि व आपदा पीडित परिवारों का सर्वे कराया और उन्हे राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,निर्देशानुसार गांव आमोली,कमालपुरा व कारवान के पीडित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की,जिस असवर पर शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल,जगदीश कारवान,रोशनलाल आदि ने लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता की कार्यशैली,सोच-विचार एवं आमजन की मदद और गरीब व पीडित परिवार की सहायता करने पर सराहना की। देशबन्धु गुप्ता के जन्म दिवस पर अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................