बूंदी शहर के नऐ शहर क़ाज़ी का हुआ चयन
बूंदी (राजस्थान/ शाहरुख अत्तारी) बूंदी शहर के नऐ शहर काजी होंगे मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी
जी हां आपको बता दें की शहर क़ाज़ी बूंदी मरहूम मौलाना निजामुद्दीन साहब के निधन के बाद से बूंदी शहर काजी का पद खाली था उनकेे निधन के बाद बूंदी शहर की कज्जात अब उनके जानशीन नवासे मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी साहब बूंदी की कज्जात संभालेंगे
शहर में जो भी कार्य शहर क़ाज़ी मरहूम मौलाना निजामुद्दीन साहब किया करते थे अब उनके नवासे वह सभी कार्य करेंगे,
1983 से बूंदी शहर के मुस्लिम समाज की रहबरी मरहूम मौलाना निजामुद्दीन साहब करते आ रहे थे अब उनकी जगह उनके जानशीन (नवासे) मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी साहब करेंगे,
तो वहीं ईदगाह में अन्जुमन कमेटी बूंदी की और से नऐ शहर क़ाज़ी बूंदी मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी साहब की दस्तार बन्दी की और माला पहनाकर स्वागत किया,
दस्तार बन्दी डां हाजी फय्याज अली ने अपने हाथों से की, अन्जुमन कमेटी के सदर जाकिर हुसैन कादरी ने कहा कि नऐ शहर क़ाज़ी बूंदी से हमें और बूंदी वासियों को काफी उम्मीदें हैं