हजरत मोमीन आरिफ शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स सादगी के साथ मनाया
बूंदी (राजस्थान/ शाहरुख अत्तारी) बूंदी कस्बे की मीरागेट बगीची में 16 मई इतवार को दरगाह कमेटी की ओर से हजरत मोमीन आरिफ शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाद नमाज़े असर दरगाह मज़ार शरीफ पर चादर पेश की लाॅक डाउन के चलते कमेटी के चन्द लोगों की उपस्थिति में उर्स की रस्म अदा की गई लोक डाउन में सोशल डिस्सेंटिंग का पालन कराते हुये आम जायरीन को नहीं बुलाया गया,
रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त शहर क़ाज़ी बूंदी मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी ने ईस मौके पर कहा कि वलियों ने दीने हक का पैगाम दिया है। अल्लाह और उसके रसूल के फरमान के मुताबिक जिंदगी गुजारी है। नेक बंदों पर अल्लाह का बड़ा इनाम है। वलियों को अल्लाह ने बड़ा मर्तबा बख्शा है
और काह की अल्लाह से डरो और हमेशा सच्चाई से मुहब्बत करो। अल्लाह के वली से मुहब्बत करो और दूसरों की मदद करो, बड़ों से हमेशा इज्जत से पेश आओ। इसके बाद रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त शहर क़ाज़ी बूंदी मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी ने देश में अमन की दुआ मांगी गई। साथ ही कोरोना वायरस वबा के खात्मे की दुआ मांगी, इस दौरान दरगाह कमेटी सदर जाकिर हुसैन कादरी, शहजाद भाई,हसन भाई, मुजीब पठान, फ़ैज़ मोहम्मद ,ईसलाऊद्दीन अन्सारी वसीम भाई मौजूद रहें,