बयाना में कपडे का शोरूम किया सीज, दूसरे से वसूला जुर्माना
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कस्बे में कोरोना गाइडलाइन व जनअनुशासन पखवाडे के नियमो का उल्लधंन करते पकडे गऐ एक कपडे के शोरूम को मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन की टीम ने सीज किया है। वहीं एक अन्य कपडा विक्रेता से नकद जुर्माना वसूल कर नियमो की पालना करने की हिदायत दी है। यहां के नायब तहसीलदार मानवेन्द्रसिहं जयसवाल ने बताया कि कस्बे के लखेरा गली स्थित कपडे के एक शोरूम को प्रतिबन्धित होने के बाबजूद गुरूवार रात को खुला पाये जाने पर और ग्राहको को कपडा बेचते पकडे जाने पर शोरूम को सीज करने की कार्रवाही की गई। यह शोरूम व्यापार संघ के किसी पदाधिकारी का बताया है। इसी प्रकार इस दौरान आजाद मण्डी में एक कपडा विक्रेता के यहां कार्रवाही कर नियमो का उल्लघन करने पर 11 हजार रूप्या नकद जुर्माना वसूलने की कार्रवाही की गई। प्रशासन की इस कार्रवाही से मनमानी करने वाले व्यवसाईयो में खलबली मची है और यह कार्रवाही बयाना के बाजारो में चर्चा का विषय बनी हुई है।