बयाना में नगर पालिका ने कराया सैनेटाइजर का छिडकाव
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी के दूसरे दौर में अब नगर पालिका की ओर से हाईपोक्लोराइट सैनेटाईजर का छिडकाव शुरू किया गया है। वहीं नगर पालिका की ओर से कोरोना सक्रमण से बचाव के उपायो से लोगो को अवगत कराने व जागरूकता लाने के लिऐ भी अभियान चलाया गया है। शुक्रबार को कस्बे के कचहरी परिसर व विभिन्न सरकारी कार्यालयो में सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया। अभी कस्बे के बाजारो व गली मौहल्लो में यह छिडकाव शुरू नही किया जा सका है। पालिका के अधिशाषी जितेन्द्र गर्ग के अनुसार कोरोना से बचाव के उपायो व सोशल डिस्टेंस की पालना मास्क लगाने, कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिऐ लोगो को जागरूक करने के लिऐ नगर पालिका कर्मियो की टीमे बनाकर कस्बे में तैनात की गई है। जो लोगो को समझाईश कर बचाव के उपायो की जानकारी दे रहे है। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्रो से भी प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।