मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर ग्राम तहनोली में हुआ आयोजित
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) मुख्यमंत्री निरोगी काया चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समीपवर्ती ग्राम तहनोली के सरकारी विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन ग्राम पंचायत तहनोली के सरपँच संजीव कुमार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। शिविर प्रभारी ड़ॉ अश्वनी आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी काया चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम तहनोली के सरकारी विद्यालय में आयोजित किया गया। शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच व उपचार निशुल्क रूप से किए गए । जिसमे कुल 207 लोगो की ओपीडी, 55 सेम्पल, 214 कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस मोके पर बीसीएमएचओ डॉ विवेक भारती, डॉ सुरेश पाटोदिया, ड़ॉ कोमल, डॉ अनुज, ड़ॉ सतीश यादव, ड़ॉ आलम परवेज एएनएम प्रेमलता सैनी, गोल्डी गरेवाल सहित मौके पर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे