ऑक्सीजन नही मिलने से बालक ने तोड़ा दम
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब तीन बजे एक पांच माह के बालक की ऑक्सीजन नही मिलने कारण मौत हो गयी। थानागाजी समीपवर्ती नीमाला गुवाडा के रहने वाले मुंशी मीणा के बेटे हनुमान अपने बेटे अनुज उम्र पांच वर्ष को थानागाजी अस्पताल में तबियत खराब होने के कारण दिखाने आया था। जिसको थानागाजी अस्पताल में चिकित्सको देख कर तबीयत अधिक खराब होने के कारण उचित सलाह देकर अलवर के लिए रेफर किया। परन्तु मरीज के परिजनों के नही होने के कारण मरीज के मामा व व उसकी माँ थानागाजी अस्पताल में परिजनों को आने सायंकाल 5 बजे तक इंतजार करने लगे। तब तक बालक ने दम तोड़ दिया।
मृतक मरीज की परिजन धर्मचंद मीणा ने बताया कि हमे चिकित्सको ने उचित सलाह तो कर दी परन्तु हमारे बच्चे के ऑक्सीजन नही लगाई जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।
चिकित्सक डीसी मीणा ने बताया कि बीमार हालत में अनुज को उसकी माँ व मामा अंगारी से अस्पताल में लेकर आये थे। गम्भीर हालत देखते हुयड उन्हें हायर सेंटर पर लेजाने की सलाह दे दी व रेफर कार्ड बना दिया था। तीन घण्टे तक वो आने परिजनों को आने का इंतजार करते रहे। बार बार कहने पर भी वो नही गए। जिसके कारण बालक ने दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन नही लगाने का आरोप गलत हैं हमने आक्सीजन लगाई थी।