ड़ीग के राजकीय महाविद्यालय में चित्रकला स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताए हुई आयोजित
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) कस्बे के मां.आ.जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर निरंतर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में कोबिड 19 की गाइड लाइंस की पालना करते हुए वर्चुअल मोड़ पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था अपनों को जगाना है, कोरोना से बचाना है तथा स्लोगन प्रतियोगिता में विषय था शब्दों का युद्ध , कोरोना के विरुद्ध एवं निबंध प्रतियोगिता में स्वयं बचे अपनों को बचाएं ,कोरोना मुक्त राजस्थान बनाएं विषय रखा गया था। प्राचार्य डॉ सिंह के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रा भुदेई सैनी , पिंकी व छात्र गौरव धीगरा एवं छात्रा प्रिया पाठक ने भाग लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा रुचि चौधरी औऱ प्रियंका ने तथा निबंध प्रतियोगिता में पूनम सैनी नरेश कुमार प्रिया पाठक एवं गरिमा खंडेलवाल ने भाग लिया।