चोथे दिन थानागाजी के आस पास के क्षैत्र में बाल सुरक्षा जागरूकता व क्षमतावर्धन कार्यक्रम
थानागाजी अलवर
थानागाजी, बाल सुरक्षा जागरूकता व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् आज चोथे दिन थानागाजी के आस पास के क्षैत्र में सालेटा, भोपाला, द्वारापुर, सुरजनपुर व गढबसंई ग्राम पंचायतों में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा वर्ड विजन इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया। एल पी एस विकास संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने बताया कि क्षेत्र में कोविड 19 के चलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक तरफ जहा प्रशन उठे हैं वहीं मोबाइल के माध्यम से आंनलाईन शिक्षा के तहत बच्चों का कही रास्ता भटकने के साथ ही अश्लील वीडियो, साइबर क्राईम, यौन शोषण, प्रताड़ना आदी से बचाना व उन्हें घर में रहते हुएं सुरक्षित रहने के साथ ही बच्चों के अधिकारों के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करना है। कार्य क्रम में आज तक पन्द्रह ग्राम पंचायतो के पच्चास से अधिक गांवों में पहुंचने के साथ ही हजारो पम्पलेट वितरण के साथ ही आज तक तीस हजार से अधिकलोगों तक बाल सुरक्षा को लेकर आवाज पहुंचाई गई है।
- रामभरोस मीना की रिपोर्ट