माचाडी में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आज होगा आयोजन
माचाड़ी (राजगढ़, अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शुक्रवार (3 दिसंबर) को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीव स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पुखराज मीणा ने बताया शिविर में निर्धारित विशेषज्ञ चिकित्सक यथा फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ ,आयुष चिकित्सक एवं विकलांग प्रमाण पत्र हेतु चिकित्सक भाग लेंगे। शिविर में निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा की व्यवस्था है। तथा शिविर में कोविड टीकाकरण की बकाया सूची, नियमित टीकाकरण की बकाया सूची, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की बकाया सूची अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। शिविर में कुष्ठ रोग की जांच, टीबी की जांच, एचआईवी की जांच तथा चिकित्सक द्वारा लिखी गई समस्त प्रकार की जांच की निशुल्क व्यवस्था है। उन्होंने आमजन से शिविर में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी अपने- अपने क्षेत्र के लोगों को देने तथा अपने -अपने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने का आह्वान किया।