कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता को एकजुट रखने का किया काम : विधायक खैरिया
विधायक कार्यालय पर कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास बाईपास स्थित विधायक कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी 137वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि इस मौके पर मुख्यातिथि विधायक दीपचन्द खैरिया रहे व अध्यक्षता प्रधान बद्री प्रसाद सुमन ने की । इस अवसर पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने स्थापना दिवस के मौके पर बताया कि कांग्रेस पार्टी का इस देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को एकजुट और अखंड रखा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपना पूरा जीवन इस देश की आजादी की लड़ाई के अंदर निकाला और जेलों के अंदर निकाला है. उन्होंने आगे कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, उस समय देश के अंदर सुई तक नहीं बनती थी और आज देश उत्पादन में अग्रणी हो गया है। इस मौके पर प्रधान बद्री प्रसाद सुमन व सन्दीप अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सरपँच अशोक कुमार, पार्षद नितिन यादव, सुनील सांवरिया, बलवन्त महरानिया, सन्दीप अग्रवाल, सरपँच संजीव कुमार, जैकम खान, ममूल खान, अब्बास खान, लोकेश खैरिया, अर्जुन ठाकुर, शोएब खान, जतिन लालवानी, करण सिंह नट सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।