जिला कलक्टर ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को लेकर संक्रमण के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए निर्देश, मास्क नहीं लगाने वालो पर लगेगा जुर्माना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बढ़ रहे प्रकरणों को देखते हुए संक्रमण के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा। कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत जिला कंट्रोल रूम के नंबर 01482-233032, 01482-233035 पर की जा सकती है। यह बात उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहीं। जिला कलक्टर ने जहां कोरोना के प्रकरण पाए गए हैं वहां बैरिकेडिंग कर कटेटमेंट क्षेत्र बनाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वाले लापरवाह लोगों का चालान काटा जाएगा। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने विभिन्न विभागों में लंबित संपर्क पोर्टल लाइंस पोर्टल, पीएम हाउस आदि के प्रकरणों की जानकारी दी।
- नकाते ने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद की उपलब्धता की ली जानकारी
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे नल कनेक्शन की जांच कर गुणवत्ता को सुनिश्चित करने को कहा साथ ही अभियान के तहत अधिक से अधिक नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में समस्त अधिकारियों को विभाग के प्रकरणों को सामंजस्य के साथ निदान करने को कहा। बैठक में 1 जनवरी 2022 से लागू हो रही संशोधित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से जिले में लाभान्वितों की इंटर्नशिप के लिए चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने इसके लिए रोजगार अधिकारी को उचित प्लान बनाकर योजना से लाभान्वितों की इंटर्नशिप करवाने को कहा। बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।