पारंपरिक श्रोतों से कर रहे वर्षा जल संरक्षण
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं द्वारा संचालित जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय जल मिशन कैच द रैन अभियान 2.0 के तहत उदयपुरवाटी ब्लॉक से केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सुनीता स्वामी ने नांगल ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताया एवं शपथ दिलवाई। सुनिता स्वामी ने बताया । कि जल पर्यावरण का अहम तत्व है और राजस्थान जैसे शुष्क प्रदेश में इसका महत्व और अधिक है । अतः हम सब को मिलकर इसका सरंक्षण विशेषकर वर्षा जल का सही संग्रहण कर सदुपयोग करना होगा तभी हमारी विकट समस्या का कुछ निदान संभव है। हमे बरसात के पानी का सदुपयोग करना चाहिए। प्रदेश में जल का अत्यधिक दोहन होने के कारण दिन प्रतिदिन इसकी समस्या बड़ी होती जा रही है। नांगल गांव में वर्षा जल को खेतों में कुण्ड बनाकर एकत्रित किया जा रहा है इस अवसर पर गांव के गण मान्य नागरिक नरपत सिंह,सूर्यप्रकाश स्वामी, लालचंद, प्रभुदयाल, रविता सैनी, मीना देवी, संजू सैनी, सविता सैनी , विकास,आदि लोग सम्मलित हुए। सुनिता स्वामी के द्वारा सभी को जल शपथ दिलाई गई।