कश्मीर से कन्याकुमारी को पैदल फतह करने का संकल्प लेने वाले प्रदीप सैनी का किया सम्मान
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले प्रदीप सैनी ने अपने स्वप्रेरणा से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया हुआ है ।इस दौरान वे पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए देश के विभिन्न राज्यों से गुजर रहे हैं । शनिवार को वे अपनी यात्रा के मध्य सीकर शहर पहुंचे। इस दौरान सीकर सैनी समाज संस्था ,फुले ब्रिगेड और सैनी समाज के समाज बंधुओं द्वारा उनके सम्मान समारोह में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह कार्यक्रम सीकर की सैनी धर्मशाला में आयोजित हुआ ।जहां प्रदीप सैनी को सैनी समाज के प्रबुद्ध जनों ने साफा ओढ़ाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड ने बताया कि समाज के ऐसे युवाओं के द्वारा लिए गए ऐसे कठिन संकल्पों को पूरा करना हम सब के लिए गौरव की बात है और हम सभी इनके सफल संकल्प के लिए साथ खड़े हैं।
प्रदीप सैनी को समाज की ओर से ग्यारह हजार रुपए सहायता राशि भी दी गई । स्वागत समारोह के दौरान सैनी समाज के अनेक वरिष्ठ गण, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। जिनमें सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ,भाजपा नेता एडवोकेट रतन लाल सैनी ,पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद सिंगोदिया, शिव सेना जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, फुले ब्रिगेड जिला प्रमुख रमेश सैनी ,भाजपा शहर अध्यक्ष विजय सैनी ,भाजपा शहर महामंत्री कवि गुरु गणेश ,भाजपा शहर उपाध्यक्ष राहुल समर्थपूरा ,भामाशाह विनोद सैनी नटखट ,सुरेश सैनी अन्ना, मंगल चंद सैनी ,पूरणमल सैनी हर्ष जगदीश टाक ,रामलखन कांवट, पीटीआई मोहनलाल सैनी, भंवर सिंहगोदिया, केसरदेव ,विनोद सैनी , सुनील कुमार, नरेश सैनी , विशाल सैनी ,सुमित सैनी आदि उपस्थित रहे।