प्रशासन द्वारा कोरोना गाईड लाईन का सख्तीव अनिवार्य रूप से कराया जायेगा पालन: SDM
राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देशानुसार रैणी उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मे मुख्यालय पर रैणी प्रशासन ने व्यापार संगठन और मैरिज होम वालो की ली मिटिंग
रैणी (अलवर, राजस्थान/महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना गाईड लाईन को ध्यान मे रखते हुए एसडीएम अनिल सिंघल व रैणी प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर तथा खण्ड विकास अधिकारी कालूराम मीना ने स्थानीय व्यापार संगठन के पदाधिकारियो व मैरिज होम के मालिको की एक मिटिंग ली गई जिसमे सभी व्यापारियो को तथा मैरिज गार्डन के मालिको को समझाया गया कि इस समय देश प्रदेश मे फिर से कोरोना महामारी सक्रिय हो गई है।
इस महामारी को ध्यान मे रखते हुए सभी से अपील की गई कि आप सभी इसमे प्रशासन का सहयोग देते हुए आमजन को कोरोना गाईड लाईन के बारे समझाओ तथा अपनी अपनी दूकान पर सभी ग्राहको को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुए इसे गम्भीरतापूर्वक लेने की बात बताई जावे तथा दो गज दूरी का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जावे।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर आने वाले ग्राहक को सामान दिया जावे तथा दूकान पर भीडभाड का विशेष ध्यान रखे , यदि कोई इसमे लापरवाही करता है या नजरअंदाज करता है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जावेगी जिसके लिए स्वयं ही जिम्मेदार होगा।
इसी तरह से मैरिज होम/गार्डन वालो को कोरोना महामारी के प्रति सजग करते हुए रैणी प्रशासन के द्वारा समझाया गया कि सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से शतप्रतिशत सच्चाई के साथ पालन किया जाना चाहिए और यदि किसी भी तरह की कोताही बरती जावेगी तो तुरंत ही सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।
यह मिटिंग आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान सरकार के गृह विभाग के आदेश की अनुपालना मे की गई, इसकी जानकारी मिडियाकर्मी महेश चन्द मीना को स्थानीय तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर के द्वारा दी गई साथ ही एसडीएम अनिल सिंघल व तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर व विकास अधिकारी कालूराम मीना ने आमजन से भी मिडिया के माध्यम से विनम्र अपील की है कि कोरोना महामारी को भगाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसलिए आमजन ध्यान दे कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए बार बार साबुन से हाथ धौते रहे और अनावश्यक ही घर से बाहर नही आये और भीडभाड वाले स्थान पर नही जावे।