नेता , अभिनेता और समाजसेवियों के हाथों से हुआ मेघवंशी पंचांग के पांचवें संस्करण का विमोचन
उदयपुर(राजस्थान/मुकेश मेनारिया) मेघवाल समाज की ओर से प्रकाशित मेघवंशी पंचांग के पांचवें संस्करण का विमोचन भटेवर में स्थित स्वागत पैलेस होटल सभागार में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ । आयोजक मंडल के संजय मेघवाल मेनार, देवीलाल मेघवाल ने बताया कि
कार्यक्रम की शुरुआत लोक देवता बाबा रामदेव की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम में राजमहल भींडर परिवार से दीपेंद्र कुँवर, समाजसेवी भामाशाह हिम्मत सिंह झाला, युवा नेता कुबेर सिंह चावड़ा, फिल्म अभिनेता देव मेनारिया , सेवानिवृत्त आर ई एस ओंकार लाल मेघवाल , जिला परिषद सदस्य जमना मेघवाल, राहुल मेघवाल ज्ञान ज्योति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेश भर से आए समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता , महिला शिक्षा, सामाजिक विकास एवं बेरोजगारी के विषय पर अपने विचार रखें।
मेघवंशी एवं रघुवंशी के बीच है बहुत पुराने रिश्ते ---दीपेंद्र कुँवर
मुख्य अतिथि दीपेंद्र कुँवर भींडर ने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता स्थापित करते हुए बताया कि मेघवंशी एवं रघुवंशी के बीच पुराने रिश्ते पर विचार रखे, वही जोधपुर किले के निर्माण के दौरान शहीद हुए राजाराम मेघवंशी व समाज के संतो को नमन किया। वही महिला शक्ति को आह्वान करते हुए बताया कि पौराणिक कहानियों को आने वाली पीढ़ियों को बताने से उनमे संस्कार के बीज बोए जा सकते हैं। जिससे अपने इतिहास को संजोया जा सके।
युवा नेता कुबेर सिंह चावड़ा ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्रीय विकास में स्थानीय विधानसभा प्रतिनिधि एवं राज्य सरकार की ओर से विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।
वहीं युवा नेता एवं समाज सेवी हिम्मत सिंह झाला ने अपने उद्बोधन सामाजिक विकास का आयाम शिक्षा को बताया। वही जीवन में सफलता के लिए मूल मंत्र दिया। आयोजक मंडल के मिट्ठू लाल मेघवाल , रमेश मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम में शुभ मुहूर्त में मेघवंशी पंचांग की विमोचन रस्म अदा की गई ।
वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। स दौरान, पंच प्रतिनिधि कन्हैया लाल मेघवाल रुंडेडा, यूथ विंग जिला अध्यक्ष दूदा राम मेघवाल , वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल मेघवाल, राजेंद्र कुमार वासनी कलाँ ,राजकुमार मेघवाल, सहित महिला शक्ति एवं समाजजन उपस्थित थे।