स्टेट हाइवे पर बने गहरे गड्ढे मौत को दे रहे हैं आमंत्रण, बेरापुर ढाणी के समीप लगा जाम
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ स्टेट हाइवे पर बीते कुछ महीनों से राजमार्ग पर बने गहरे गड्ढो से आमजन परेशान हैं। जगह जगह से क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गत सप्ताह से शुरू हुए बारिश के मौसम के कारण सड़क मार्ग पर बने गहरे गड्ढो में पानी का भराव हो जाने से अब ये गड्डे मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क मार्ग के बनने पर कुछ दिनों तक तो कार्यकारी एजेंसी ने सड़क के रखरखाव का ध्यान रखा, लेकिन बाद में वो रखरखाव करना भूल गए। वहीं शाहजहांपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने के कारण सड़क मार्ग जर्जर हो गया। गत एक सप्ताह पूर्व भी कस्बे के नई ढाणी के समीप अधिक गहरे-गहरे गड्डो के कारण वाहनों का जाम लग गया था। तब प्रशासनिक अधिकारियों को सुचना लगने पर गड्ढों में मिट्टी डालकर औपचारिक पूर्ति की गई थी। वहीं दो तीन दिन से बेरापुर ढाणी के समीप सड़क मार्ग के मध्य बड़े गड्ढे मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण सोमवार को बेरापुर ढाणी के समीप जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों को निकालने की जिद में वाहन चालकों की नोंक-झोंक भी हुई। बाद में ग्रामीणों ने समझाइश कर जाम हटवाया। कस्बे के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त सड़क मार्ग को तत्काल प्रभाव से ठीक करने की मांग की है।