थानाधिकारी हनुमान सहाय की देखरेख में हुआ खेरली थाने का विकास
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ पदम जैन) कठूमर विधानसभा क्षेत्र की प्रथम श्रेणी मंडी खेड़ली के थाने का विकास थानाधिकारी हनुमान सहाय ने खेड़ली थाना ज्वाइन किया है तब से लेकर आज तक सभी व्यापारी वर्ग एवं आमजन पूर्ण संतुष्ट हैं इसी को देखते हुए उन्होंने खेरली थाने का विकास भामाशाहो के सहयोग से कराया खेड़ली थाने में लगभग 35 का स्टाफ कार्यरत है खेरली थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया है कि कस्बे के प्रमुख भामाशाह से मदद से एवं राजकीय फंड से थाने का विकास कराया है जिसमें टाइल थाने परिसर में ट्रायल एवं मिट्टी डलवा कर ग्राउंड साफ सफाई कराई तथा रंग पेंट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है
थानाधिकारी हनुमान सहाय के सानिध्य में खेड़ली थाने का काफी दिनों से चल रहा साफ-सफाई विकास कार्य जैसे थाने के बरामदे में टाइल लगवाई व ग्राउंड में मिट्टी डलवाई, साफ सफाई कराई आदि का विकास कार्य आज बुधवार को पूर्ण हो गया सभी कस्बेवासियों ने थानाधिकारी का आभार प्रकट किया है अब तक किसी ने इस प्रकार का थाने का विकास नहीं किया है