अपराध पर अंकुश लगाने व पुलिस का सहयोग करने को लेकर हुई बैठक में चर्चा
गांव खेरली रेल में सरपंच सहित ग्राम सेवको के साथ थानाधिकारी ने बैठक का किया आयोजन
खेरली (अलवर,राजस्थान/ रोहित सिंघल) कस्बे के गांव खेरली रेल में सरपंच सहित ग्राम सेवको के साथ थानाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया जिसके दौरान अपराध पर अंकुश लगाने व पुलिस का सहयोग करने को लेकर चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार गांव खेरली रेल में थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम सरपंच प्रशांत सिंह सहित ग्राम सेवको व अन्य लोगों के साथ बैठक का आयोजन 27 जुलाई मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित किया गया। जिसके दौरान थानाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा कस्बे के गांवों में बढ रही अपराधिक प्रवृत्ति को रोकने व बेबजह के मामलो में पुलिस को उलझाने से बचाने, ऑनलाइन ठकी का शिकार होने से बचने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई पुलिस का बढ़ चढकर सहयोग करने की बात कही। वही इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी थानाधिकारी प्रमोद कुमार से गांव में चल रही अवैध शराब की दुकानो व अवैध रुप से चल रही मांस की दुकानो व जुआरियों पर अंकुश लगाने को लेकर सुझाव दिये गये जिस पर थानाधिकारी द्वारा सभी बिंदुओं को एक डायरी ने नोट कर जल्द ही मामले में कार्रवाई का आश्वासन लोगो को दिया गया। इस मौके पर सरपंच सहायक आदित्येन्द्र कुमार, उप सरपंच यतिश लवानिया,पटावारी नरेश कुमार, रवि कुमार, लल्लू मीणा, इंदर कुमार, सोनू, रामदयाल, कंचन, योगेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।