कुपोषित बच्चों को पोष्टिक आहार किट किए वितरित
मकराना (नागौर, राजस्थान) जिला कलक्टर नागौर द्वारा चलाये गये ’लाडेसर अभियान’ के तहत शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी व आयुक्त जोधाराम विश्नोई के द्वारा मकराना शहर के कुपोषित बच्चो को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ द्वारा दिनांक 01 जून 2021 को मकराना शहर में लाडेसर अभियान के तहत किये गये सर्वे के अनुसार कुपोषित बच्चो को नगर परिषद के सौजन्य से पोषित किये जाने हेतु पौष्टिक आहार के 78 परिवारों को किट का वितरण किया गया। पौष्टिक किट में तेल, दाल, मूंग, चावल, गुड़, तूअर दाल, सोयाबिन, बादाम, किसमिस, मूंगफली आदि सामान दिया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता अनिल सैनी, मनीष बिजारणियां, कार्यालय सहायक असफाक अहमद, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़, कनिष्ठ अभियन्ता भंवर पाल मीना, पार्षद मोहम्मद इकबाल, मेहन्दी हसन, इफ्तेखारूदीन, साजिद भाटी सहित नगर परिषद के पार्षदगण व कार्मिक मौजूद थे।