आरएसएस द्वारा किया गया आयुवेर्दिक औषधियुक्त काढ़े का वितरण
केकड़ी (अजमेर, राजस्थान) मेंहरू कला उपखंड के शेष पुरा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढे का वितरण किया गया इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डोर टू डोर आयुष काढे का वितरण कर लोगों को कोरोना की गाईडलाइन के बारे में बताया l आरएसएस के कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए जा काढे का सेवन कराया गया इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ता रतन लाल कुमावत ने बताया कि सेवा कार्य के द्वारा C. R. दिनेश कुर्मी, प्रह्लाद सोनी, ओमप्रकाश घोड़ेला, गुमान मल ऊंटवाल, बनवारी ऊंटवाल ,ओम प्रकाश ऊंटवाल, मुकेश वैष्णव ,ओम नगरिया, काशीराम घोडेला, पोलूराम आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी l
- रिपोर्ट:- संजय शर्मा (घोटु)