जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
राजगढ़(अलवर, राजस्थान/महावीर सैन)
महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड सेंटर, आईसीयू वार्ड, ओपीडी व जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में उपस्थित मरीज व परिजनों से सरकारी लाभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सको ने चिकित्सालय में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेश को अवगत करवाया।
इस पर उन्होंने एसडीएम केशव कुमार मीना को समस्या को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर से तो भारत ही नही राजस्थान भी निकल चुका है। तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है। इसको लेकर चिकित्सालय में तैयारियों व कमीयों की जानकारी ली। जिसे जल्द ही पूरा कराएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिलाषा है कि राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे, निरोगी रहे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने की अपील की। वही उन्होंने बताया कि आमजन को सभी तरह की सुविधा मिले। इसकी रूपरेखा की जानकारी चिकित्सको से ली। इस मौके पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमन मीना, एसडीएम केशव कुमार मीना, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, थानाधिकारी विनोद सामरिया, चिकित्सा प्रभारी डॉ. जीपी मीणा सहित सभी चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।