खानपुर डागरान में काफी दिनों से बंद पड़े रोड निर्माण कार्य से ग्रामीणों में रोष
कोटकासिम (संजय बागड़ी)
कोटकासिम उपखंड के नजदीकी गांव खानपुर डागरान में कोटकासिम तिगांवा रोड़ से पुर मोड़ पर, पुर की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर बरसात के दिनों में काफी कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे इस रास्ते से होकर निकलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इस सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य तो शुरू हुआ लेकिन यह कार्य बीच ही में रुक गया और पूर्णता की ओर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से यह कार्य रुका पड़ा है, ऊपर से बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में कार्य पूर्ण करने की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। यदि बरसात प्रारंभ हो गई तो फिर इस रोड से होकर निकलना मुश्किल हो जाएगा। इस कार्य को बरसात का मौसम शुरू होने से पहले पूर्ण करवाया जाए।
बता दे की यह रास्ता गांव के सरकारी स्कूल की तरफ जाता है। इस रास्ते से होकर विद्यालय के बच्चे स्टाफ एवं पुर बीबीरानी के तरफ आने जाने वाले सभी वाहन भी गुजरते हैं। बावजूद इसके इस रास्ते की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। शीघ्र ही इसे ठीक करवाने की मांग ग्रामीणों ने की है ताकि आने वाली मुसीबत से बचा जा सके।