जिला रसद अधिकारी ने ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल ने संभागीय आयुक्त पी सी वैरवाल के निर्देश पर शनिवार को ड़ीग के रैफरल चिकित्सालय के कोविड बार्ड का निरीक्षण कर कोविड रोगियों की चिकित्सा व्यवस्थाओं और मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर को कोविड रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला रसद अधिकारी गोयल ने इस मौके पर बताया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ साथ संक्रमित रोगियों सीएचसी स्तर पर ही समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलव्ध कराने के लिए सरकार और जिला प्रशासन प्रयासरत है । सरकार का निर्देश है कि प्रत्येक सी एच सी पर कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन के साथ बेहतर चिकित्सा सुबिधाए मिले । इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने उन्हें बताया कि ड़ीग के रेफरल चिकित्सालय में बनाए गए कोविड वार्ड में चिकित्सको द्धारा कोरोना संक्रमित रोगियों को भर्ती कर उनको आक्सीजन के साथ समुचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है । निरीक्षण के दौरान जिला रसद अधिकारी गोयल ने चिकित्सालय के कोविड बार्ड में मिल रही चिकित्सा और अन्य सुविधाओ के संबंध में स्वयं भर्ती रोगियों बात कर जानकारी ली। उन्होंने सी एच सी प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा और डॉ गजेंद्र पाल सिंह डॉ राजीव मित्तल के साथ ड़ीग उप खंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए । जिला रसद अधिकारी गोयल ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने और सरकारी गाइडलाइंस की पूरी तरह पालना करनी की अपील की