महिला पार्षद के घर हुई चोरी का जल्द हो खुलासा, प्रतिनिधि मंडल ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

गिरफ्तारी की मांग को लेकर थानाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल, खुलासा नहीं होने पर महिला पार्षद के पुत्र भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ने दी सीओ कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी

May 23, 2021 - 13:23
 0
महिला पार्षद के घर हुई चोरी का जल्द हो खुलासा, प्रतिनिधि मंडल ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में लोहामंडी निवासी महिला पार्षद गीता शर्मा के घर में 17 मई की रात्रि में हुई लाखो रुपये मूल्य के जेवरातो ,मोबाइल और नगदी की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर पॉलिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधी मंडल थाना प्रभारी रघुवीर सिंह से मिला ।और उन्हें ज्ञापन देकर चोरी के मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी  पर  जांच में  ढिलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए वताया कि अनुसंधासन अधिकारी ने  अभी तक ना तो इस संबंध में संदिग्धों से पूछताछ की है।और ना ही आसपास के लोगों से कोई जानकारी जुटाई है ।जबकि चोरी की बारदात को हुए पांच दिन हो चुके है। जिसको लेकर पीड़ित और साथी पार्षदों में रोष व्याप्त है। जिसपर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने  प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है।  
 महिला पार्षद के पुत्र और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन में पुलिस ने चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद नहीं किया गया तो वह इस मामले को लेकर  सी ओ कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगें।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................