कोविड़ मरीजों के उपचार में नही हो लापरवाही- विधायक जोगिन्दर अवाना

May 27, 2021 - 03:43
 0
कोविड़ मरीजों के उपचार में नही हो लापरवाही-  विधायक जोगिन्दर अवाना

राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना ने आज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।गांव बैलारा में कोविड़ सेंटर का शुभारम्भ करते हुए कोविड़ मरीजों के उपचार में लापरवाही नही बरतने एवं मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।वही नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम दौरान वार्ड पार्षदों को सेनेट्राइजर व मास्क वितरित करते हुए प्रत्येक वार्ड के लोगों को मास्क वितरित करने एवं लोगों को जागरुक करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन की पालना करने व स्वंय ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवा कर कोरोना वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया। बाद में विधायक ने सीएचसी पर भामाशाह गर्ग ऑयल मिल मालिक के सहयोग से चिकित्सा उपकरण व मेडीसन सौपते हुए चिकित्साकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने एवं सीएचसी पर मरीजों की सुविधाओं को लेकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस दौरान विधायक ने चिकित्साकर्मियों को निर्देश देते हुए अनिमितता मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।समारोह दौरान एसडीएम हेमराज गुर्जर, ग्रामीण सीओ हरीराम मीणा, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, सीएचसी प्रभारी शशिकांत शर्मा ,अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर,थानाधिकारी शिवलहरी मीणा, थानाधिकार लखनपुर पंजाब सिंह, नगरपालिका चैयरमैन हरबती सिनसिनवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, चंचल जिंदल, पूर्व पार्षद उमेश जांगिड सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट- रामचन्द सैनी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................