यूरिया खाद की कमी के चलते खाद विक्रेता कर रहे खाद की काला बाजारी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड में यूरिया खाद किल्लत और कालाबाजारी के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें रबी की फसल में पानी देने के दौरान खाद डालने में यूरिया के अभाव में फिर देरी होने से किसान खाद के लिए मारे मारे फिर रहे है । क्योकि क्रय विक्रय सहकारी समिति ड़ीग द्धारा उन्हें खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही हैं । जबकि खाद बिक्रेताओ की दुकानों पर खाद गायब है।
किसानों का कहना है कि पहले तो रवि की फसल की बुआई के वक्त भी डीएपी खाद की किल्लत रही थी जिसकी वजह से रवि की फसल बुआई काफी देरी से हुई और अब फसल में पानी लगाने से पूर्व यूरिया खाद की जरूरत होती है लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है ।
किसानों का कहना है कि क्रय विक्रय सहकारी समिति में पहले डीएपी की और अब किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान अनिल लोधा का कहना है कि समय पर किसानों को खाद नहीं मिला तो रवि की फसल खराबे का भी अंदेशा बना हुआ है । जबकि बाजार में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है और मजबूरी में किसानों को खाद की दुकानों से डेढ़ गुने दामों में यूरिया खाद लेने को मजबूर होना पड़ रहा है ।