ट्रांसफार्मर जल जाने की कारण एक माह से 50 घरों में छाया अंधेरा, विद्यार्थियों सहित आमजन परेशान
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के कस्बा जनूथर में गोपाल जी के मंदिर के पास लगी दो डीपी ख़राब होने पिछले एक माह से मोहल्ले के वाशिंदे अंधेरे में जीवन जीवन को मजबूर हैं।
मोहल्ले के वाशिंदों ने बताया है कि गोपाल जी मंदिर के पास लगी की दोनों डीपी पिछले एक माह पहले जल जाने के कारण खराब पड़ी है। इस दौरान इस क्षेत्र के लोग इस संबंध में कई बार विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता को अवगत करा चुके हैं। मोहल्ले के निवासी पूरन प्रकाश ने बताया है कि विद्युत निगम द्वारा एक 25 हॉर्सपावर की डीपी भिजवाई गई थी। जो लाइनमैन द्वारा चेक करने पर खराब निकली है।
हालत यह है कि पिछले एक माह से इन डीपीओ से जुड़े लगभग 50 घरों में अंधेरा छाया हुआ है बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है ।साथ ही लोगों को अंधेरे में जीवन यापन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है । पीड़ित उपभोक्ताओं ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजकर मोहल्ले में तत्काल नई डीपी लगवाने की मांग की है।