महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला संकल्प रथ ने ड़ीग क्षेत्र के गांवो का किया दौरा
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला संकल्प रथ का सोमवार को डीग कस्बे के अऊ दरवाजा स्थित मुरली मनोहर जी के मंदिर पर क्षेत्रवासियों द्धारा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर समस्त लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संयोजक चंद्रपाल सिंह ने कहा की महाराजा सूरजमल महान वीर प्रजा बत्सल हिन्दू धर्म के रक्षक अजेय योद्धा थे । उनकी स्मृति को अमिट वनाने के लिए 25 दिसंबर को 180 किलोमीटर की मानव श्रंखला बनानी है जो ड़ीग कस्बे के अऊ दरवाजे के पास से होकर के गुजरेगी। यह मानव श्रंखला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी। जिससे महाराजा सूरजमल की शौर्य गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकेगा। कार्यक्रम में आंदोलन प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल 36 कोमो के राजा थे। जिन पर सर्व समाज को नाज है। ऐसे बलशाली शासक के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। ताकि आनेवाली पीढी को इससे से प्रेरणा मिल सके। इसके बाद कस्बे के मुख्य बाजारों में होते हुए मानव संखला रथ उपखंड के गांव गिरसे पहुंचा जहां सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह और ग्रामीणों द्वारा रथ का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त खोहरी, श्योरावली व सहारई आदि गांवो में ग्रामीणों द्वारा मानव श्रंखला रथ की आरती उतारकर अगवानी की गई । इस मौके पर आयोजित सभाओं में दीपेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को मानव श्रंखला के कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई ।