पेट्रोल पम्पो पर हड़ताल के चलते आमजन औऱ किसानों को हुई भारी परेशानी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोशिएशन के आवाहन पर पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर शनिवार को सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से बन्द रहे। जिससे पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से आमजन औऱ किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
राजस्थान पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर अधिक वैट लगा रखा होने के कारण राजस्थान में उत्तरप्रदेश और हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ज्यादा महंगा डीजल और पेट्रोल मिल रहा है जिसके चलते राजस्थान के आम लोग और किसान राजस्थान के पेट्रोल पंपों से डीजल व पेट्रोल ना लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे पेट्रोल पंपों से बड़े पैमाने पर डीजल व पेट्रोल प्रतिदिन ला रहे हैं जिससे राजस्थान के पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की बिक्री दिनोंदिन कम होती जा रही है जिसका खामियाजा पैट्रोल पम्प डीलरो को भुगतना पड़ रहा है। एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अनूप जैन ने बताया है कि सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक के लिए सांकेतिक हड़ताल रखी गई है और पेट्रोल पंप पूर्ण तरीके से बंद हैं । राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोनाकाल में डीजल पर वैट बढ़ाकर 18 से 26 और पेट्रोल पर 26 से बढ़ाकर 38% कर दिया है इसलिए डीलरों की मांग है कि 5 जुलाई 2019 के बाद बढ़ाए गए वैट को वापस लिया जावे। वैट वृद्धि 10 से 12% कम होने से राजस्थान के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है अगर सरकार ने वैट कम नहीं किया तो 25 अप्रैल से पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी जिसका जिम्मेदार सरकार होगी।