प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरुस्कृत कर बढ़ाया छात्राओं का हौंसला
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के हनुमान पहाड़ी रोड स्थित एंजल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 छात्राओं ने सौ में से सौ अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं कस्बे का नाम रोशन करने पर सम्मान समारोह आयोजित कर चारों बेटियों को विशेष सम्मान से नवाजा गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा रेनू यादव पुत्री सुनील कुमार ने अपना श्रेय माता पिता व प्रधानाचार्य को दिया है। छात्रा रेनू यादव ने बताया कि वह भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती है। छात्रा विभा गुप्ता पुत्री मनीष कुमार गुप्ता ने 100 में से 100 अंक प्राप्त करके अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों को दिया।वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।
छात्रा पलक अग्रवाल पुत्री नवीन अग्रवाल अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ प्रधानाचार्य व स्टाफ को देती है।वह भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं सुषमा लखवानी पुत्री रवि प्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया। वह भविष्य में चिकित्सक बन कर देश की सेवा करना चाहती है। विद्यालय प्रधानाचार्य ज्योति आड़तानी ने बताया कि चार छात्राओं ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि 43 विद्यार्थियों ने 90 से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रांगण में स्टाफ के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को टिप्स दिए।