चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में हुआ रोमांचक मैच, कल होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मैच
KPL 2 - चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा )नवयुवक मंडल खटीक समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खटीक समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले बड़ौदा,घोसुण्डा, किंग्स इलेवन भीलवाड़ा, मकराना, चित्तौड़गढ़, उदयपुर,राजसमंद व पालनपुर के मध्य खेले गए।
- पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बड़ौदा व घोसुण्डा के मध्य हुआ। बड़ौदा टीम पहले खेलते हुए 166 रन का टारगेट दिया जिसमें अजय ने 54 व डी के बुलीवाल ने 42 रन का योगदान दिया। जिसमें घोसुण्डा टीम ने 107 रन ही बना सकी और बड़ौदा टीम ने 60 रन से विजय हुई।इस मैच में विजय खिंची मेन ऑफ द मैच रहे।
- दूसरा मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स इलेवन व मकराना नागौर के बीच हुआ। जिसमें मकराना ने भीलवाड़ा 93 रन का टारगेट दिया। जिसमें भीलवाड़ा किंग्स इलेवन ने कप्तान मनोज खोईवाल ने 21 रन व 3 विकेट लिए और जयकिशन खोईवाल ने 43 रन की पार्टनरशिप कर लक्ष्य को आसान बनाया। जिसमे कप्तान मनोज खोईवाल नॉट आउट रहे। और आसान जीत दर्ज की। इस मैच के मेन ऑफ द मैच कप्तान मनोज खोईवाल रहे ।
- तीसरा मैच बहुत ही रोमाचक पूर्वक चित्तोड़ व उदयपुर के मध्य हुआ जिसमें चित्तौड़गढ़ ने 137 रन का लक्ष्य दिया। इस रोमांचक मैच में उदयपुर ने अंतिम ऑवर में जीत हासिल की। इस मुकाबले का मेन ऑफ द मैच विकास दायमा रहे।
- चौथा मुकाबला राजसमंद व पालनपुर के बीच हुआ जिसमें पालनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजसमंद को 140 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए राजसमंद 85 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले को पालनपुर ने 54 रन से जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच हितेश चावला रहे.l
कल का पहला सेमीफाइनल मैच पालनपुर व किंग्स इलेवन भीलवाड़ा और दूसरा सेमीफाइनल बड़ौदा व उदयपुर के मध्य खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे फाइनल मैच का आयोजन होगा।