वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सामने आया राशन कार्डो का फर्जीवाड़ा, 60000 उपभोक्ताओं के नाम हुए डिलीट
बीकानेर (राजस्थान) राशन कार्ड नामांकन व खाद्य सुरक्षा योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लागू नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत बीकानेर में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है बीकानेर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत कुल 13 लाख उपभोक्ता नामांकित थे जिनमें से 60000 नामों को डिलीट किया गया है जो फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा का राशन उठा रहे थे
बीकानेर डीएसओ यशवंत भास्कर ने जानकारी दी है कि फर्जी रूप से राशन उठा रहे बीकानेर, श्रीकोलायत, देशनोख, पूगल, खाजूवाला, छत्तरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, पांचू, डूंगरपुर से अब तक 60000 उपभोक्ताओं के नाम कटने के बाद हर महीने 57 लाख की बचत होगी और 300 क्विंटल गेहूं कम खपत होगा साथी जानकारी में बताया कि आधार सीडिंग का काम अब तक 91% पूर्ण हो चुका है साथ ही बकाया टारगेट इसी माह पूरा कर दिया जाएगा, यशवंत भास्कर ने बताया कि राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने पर विभाग ने फिलहाल रोक लगा रखी है अनुमति मिलने पर पात्र लोगों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी