किसान मजदूर महिलाओं को पुर्ण पोषण के साथ स्वरोजगा की आवश्यकता- मीणा
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) थानागाजी मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एल पी एस विकास संस्थान द्वारा किसान मजदूर महिला दिवस के रूप में पर्यावरण शिक्षा केन्द्र सालेटा पर मनातें हुए प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि आज किसान मजदूर महिलाओं की स्थिति बड़ी चिंता जनक बनी हुई है हम सब को इनके विकास की और ध्यान देना चाहिए। मजदूर किसान महिलाएं शारिरिक व मानसिक परेशानियों के साथ आर्थिक रुप से बहुत पिछड रहीं हैं। मुख्य अतिथि रहे ग्राम पंचायत भोपाला के सरपंच जगदीश नारायण मीणा ने कहा की ग्रामीण परिवेश में बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं के सामने पारिवारिक समस्याएं बढ़ती जा रही है जिससे वे एक बड़ी समस्या से जूझ रही है।
महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीने के लिए पुर्ण पोषण के साथ स्वरोजगार की आवश्यकता है जिसकी तरफ समाज व सरकार को ध्यान देना चाहिए। अध्यक्षता कर रही मंजु कंवर, अतिथि भैरू राम स्वामी, कविता योगी, मनिषा रैगर, कृष्णा यादव, उप सरपंच प्रकाश चन्द वर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्य क्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं को शोल उड़ा कर स्वागत किया गया तथा आत्म स्वाव्लम्बी बनाने के लिए संस्थान द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्य क्रम में दो सो महिलाओं ने भाग लिया संस्थान द्वारा सभी का स्वागत किया।
सकट से राजेन्द्र मीणा की रिपोर्ट