घंटों इंतज़ार के बाद भी मायूस लौट रहे किसान, आक्रोश व्याप्त
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/मनीष सोनी) खाद बीज विक्रेताओं ए़ंव सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो की आपसी मिलीभगत के चलते किसानो को यूरिया खाद का एक कट्टा प्राप्त करने के लिए कई घण्टो तक लाइन मे लगकर इंतजार करने के बाद भी क्षेत्रीय किसानों को बिना खाद कट्टे के खाली हाथ मायूस वापिस घर लौटना पड़ रहा है। जिससे किसान परेशान और आक्रोशित है। मंगलवार को कस्बा स्थित खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों पर खाद वितरण के दौरान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण था।
मौके पर मौजूद कस्बा सहित आस पास के गांवो के किसानो ने खाद विक्रेताओ पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कहा है,कि कृषि विभाग के अधिकारी अपना स्वार्थ छोड कर हम किसानो की समस्या को गम्भीरता से ले तो किसी किसान को यूरिया खाद के लिए इस तरह भटकना नही पडे। लेकिन किसानो की समस्या से उनको क्या लेना देना। किसानो ने बताया कि खाद बीज विक्रेताओ की मनमानी चल रही है। कोई भी विक्रेता किसान को खाद के कट्टे का बील नही देते है।मांगते है तो कहते है कि सब आनलाइन है, बिल का क्या करेगा। जब हम अधिकारी या फिर कृषि पर्यवेक्षक को कहते हैं तो वो भी चुप्पी साध लेते हैं। क्षेत्रीय किसानो ने खाद विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी ए़ंव खाद की समस्या समाधान करने की मांग की है।