परिवार नियोजन के तहत हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 51 महिलाओं ने कराई नसबंदी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित गुप्ता के द्वारा बताया गया कि 55 का नसबंदी के लिए पंजीयन किया गया। जिसमें प्राथमिक जांच के बाद 51 महिलाएं नसबंदी योग्य पाई गई ।
क्षेत्र में इन दिनों महिलाओं ममे नसबंदी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची है । इस शिविर में चिकित्सा प्रभारी अमित गुप्ता एनेसेटी, वही डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता गायनोलॉजिस्ट, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा सर्जन, डॉ विष्णु मीणा सर्जन की संयुक्त टीम के द्वारा इस शिविर में नसबंदी ऑपरेशन किए गए, शिविर में आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़ा सहयोग दिया उनके सहयोग से ही महिलाओं में नसबंदी के प्रति जागृति मिल रही है पर अफसोस की बात है गत 1 वर्ष से पुरुषों की नसबंदी के मामले नहीं मिल रहे। दूसरी ओर देखे तो महिला नसबंदी शिविर में एक भी महिला चिकित्सक नहीं मौजूद उपखंड मुख्यालय का सबसे बड़ा हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक का अभाव लोक लाज को देखते हिचकी चाहती हैं पुरुष चिकित्सकों से नसबंदी करवाते समय अब देखना यह होगा हॉस्पिटल में कब तक महिला चिकित्सक उपलब्ध हो पाती है या नहीं।