सडक़ निर्माण में को लेकर दो पक्षों में फायरिंग व पथराव
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां क्षेत्र के गांव मुल्लाका में ग्राम पंचायत कनवाड़ा के द्वारा 15 वां वित्त आयोग एंव राज्य वित्त आयोग से कराए जा रहे सडक़ निर्माण में व्यवधान डालते हुए एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया। सरपंच पक्ष द्वारा समझाइश करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव व फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सडक़ निर्माण कार्य में बाधा डालने को लेकर हुए विवाद में तीन जने मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनवाड़ा द्वारा 15 वां वित्त आयोग एंव राज्य वित्त आयोग से गांव मुल्लाका में चौरोटी से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर सडक़ का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर रास्ता बंद करने की नियत से मोरध्वज व साबू पुत्र हरभान सिंह गुर्जर ने पत्थर डाल दिए और राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर सडक़ निर्माण कार्य रुकवा दिया। समझाइश करने पर दोनों उत्तेजित हो गए और परिवार जनों के साथ मिलकर सडक़ निर्माण कार्य में लगे श्रमिक व सरपंच पक्ष के लोगों पर फायरिंग व पथराव कर दिया। पथराव में ग्राम पंचायत कनवाड़ा की सरपंच लक्ष्मी देवी के पति जितेंद्र सिंह गुर्जर,बचन सिंह पुत्र दुलीचंद सहित अन्य लोग घायल हो गए। वहीं कामां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा फायरिंग व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व फायरिंग,मारपीट करने का मामला दर्ज कराया जा रहा है।