महंत बालक नाथ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ गोयल मसाला उद्योग खैरथल का प्रथम वितरक सम्मेलन व पुरूस्कार वितरण समारोह
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) गोयल मसाला उद्योग खैरथल का प्रथम वितरक व पुरूस्कार वितरण समारोह लक्ष्मीनारायण मंदिर खैरथल के पीठाधीश महंत शशिभूषण गल्यान मिश्र के सानिध्य में,श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर,रोहतक के गद्दीनशीन व माननीय सांसद अलवर महंत बालकनाथ योगी के मुख्य आतिथ्य में,किशनगडबास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव की अध्यक्षता में,लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता,पी आर एजेंसीज के निदेशक पदम चंद गुप्ता व धीरेन्द्र गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में रविवार सांय सुन्दरम् गार्डन खैरथल में आयोजित हुआ। महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि गोयल मसाला उद्योग खैरथल आत्मनिर्भर भारत के स्लोगन को चरितार्थ कर रहा है तथा अपील कर के कहा कि सभी व्यापारी केवल भारत में निर्मित सामान ही बेचें ताकि देश का रुपया देश में ही रहें। आज जिस तरह से देख रहे है कि राजस्थान हरियाणा सहित अन्य राज्यों से व्यापारी यहां पधारे है वो दिन दूर नहीं जब गोयल मसाला उद्योग खैरथल के श्री शक्ति ब्रांड के मसाले पूरे भारत में बिकेंगे और मुझे बड़ी खुशी होगी जब सम्पूर्ण भारत के व्यापारी हमारे यहां आएंगे।
पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि गोयल मसाला उद्योग खैरथल निश्चित रूप से ईमानदारी से उच्च गुणवत्ता के मसाले बनाता है जिसकी वजह से आज इस मुकाम पर पहुंचा है उन्होंने कहा कि श्री शक्ति ब्रांड नहीं अब बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है। डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि गोयल मसाला उद्योग खैरथल का कार्यक्रम एक अच्छी पहल है सभी व्यापारी भी एक दूसरे से मिलते है कार्यक्रम एक संगम जैसा लगा रहा है जहां अनेक लहजे में बात करने वाले लोग देखने को मिले हैं। आज इस स्थिति तक पहुंचने के लिए जो मेहनत की है वो वाकई काबीले तारीफ है।
पदम चंद गुप्ता ने लक्की ड्रा खोले जिसमें एसी, वाशिंग मशीन, डाइनिंग सेट, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर निकाले तथा प्रथम इनाम मोटर साइकिल रमिन्द्र यादव मांढन (बहरोड) के नाम निकली। धीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जो व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करता है तो उसका व्यापार दिन दोगुना रात चौगुना व्यापार बढ़ता है जिसका उदाहरण गोयल मसाला उद्योग खैरथल है। गोयल मसाला उद्योग खैरथल के निदेशक अभिषेक गोयल व आदर्श गोयल ने कहा कि आज व्यापारी और उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरते हुए ही यह मुकाम हासिल किया है हम विश्वास दिलाते है कि कभी भी क्वालिटी से किसी भी सूरत में समझोता नहीं करेंगे। रामप्रकाश गोयल,घनश्याम गोयल,अभिषेक गोयल व आदर्श गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों व व्यापरियों का स्वागत सम्मान कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गोयल मसाला उद्योग खैरथल के राजस्थान हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के सभी वितरक उपस्थित रहें ।