पूर्व पंचायत समिति सदस्य महिला की मौत, चिकित्सा विभाग हुआ सतर्क
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष वर्मा) गांव सुपावस निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य महिला की भरतपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रीठौठी के पूर्व सरपंच सुपावस निवासी राजेश की 45 वर्षीय पत्नी हेमलता थायराइड एवं डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित थी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हेर पर इलाज के दौरान कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था। स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर परिजनों ने महिला को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां भी उनका सैंपल लिया गया।मंगलवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया वही चिकित्सा विभाग ने एतिहात के तौर पर महिला के संपर्क में आये लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कल्पना ने बताया कि महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हेर में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत मृतक महिला के पुत्र लोकेश कुमार राजपूत ने बताया कि उनकी माँ को 17 अप्रैल भर्ती कराया गया था जिन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें डायबिटीज एवं थायराइड की बीमारी थी। यहां पर कोरोना सैंपल भी लिया गया था रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।