कुम्हेर में पुलिस और प्रशासन की सख्ती, निकाला पैदल मार्च, काटे चालान
कुम्हेर पुलिस ने 35 लोगों के चालान काटकर 6800 रुपये वसूला जुर्माना, थाना अधिकारी ने किए मास्क वितरित
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/ सुभाष वर्मा) जन अनुशासन पखवाड़े में तहत कस्बे में उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा एवं थाना अधिकारी हवासिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्वे में पैदल मार्च निकालकर सख्ती दिखाई एवं कस्वे में बिना मास्क के घूमते मिले लोगों को मास्क वितरित किये।थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए कस्वे के बस स्टैंड, किला गेट, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार तथा धनवाड़ा तिराहे पर जो व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते मिले कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटे तथा बिना मास्क के घूमते हुए मिले लोगों को थाना अधिकारी ने मास्क वितरित किए। पुलिस ने कस्बे में अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों को समझाइश कर वापस घर भेजा एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे एवं उनको सख्त हिदायत दी गई।
इस दौरान थाना अधिकारी हवासिंह ने बताया कि कुम्हेर थाना पुलिस ने कस्वे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 35 लोगों के चालान काटकर 6800 रुपये का जुर्माना वसूला। कस्बे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बिना मास्क के 8 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर 4000 रुपये का जुर्माना वसूला एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन नही करने पर 26 लोगों का चालान काटकर 2600 रुपये तथा एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए पाए जाने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला है। जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोई व्यक्ति गाइडलाइन की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।